कश्मीरी छात्रा ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- स्कूल जाने वाली सड़क बनवा दीजिए

Udhampur girl writes to PM Modi: छात्रा ने पत्र में लिखा कि उसके स्कूल तक जाने वाली वह एकमात्र सड़क है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि वह कई बार स्कूल जाते समय गिर भी चुकी है।

PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी

Udhampur girl writes to PM Modi: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की रहने वाली एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कक्षा 6 की इस दिव्यागं छात्रा ने इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से स्कूल तक जाने वाली सड़क बनवाने का आग्रह किया है। इस पत्र में छात्रा ने अपना नाम काजल बताया है और उधमपुर जिले में अपने स्कूल तक जाने वाली सड़कें बनाने का आग्रह किया है।

छात्रा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वह मेल्डी के सरकारी मिडिल स्कूल की कक्षा छह में पढ़ती है। यह स्कूल उधमपुर जिले के फंग्याल पंचायत के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आता है। छात्रा ने लिखा कि हर रोज उसे और उसके साथियों को सड़क के कारण तकलीफ झेलनी पड़ती है।

कई बार सड़क पर गिर जाती हूं

छात्रा ने पत्र में लिखा कि उसके स्कूल तक जाने वाली वह एकमात्र सड़क है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि वह कई बार स्कूल जाते समय गिर भी चुकी है। छात्रा ने पत्र में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस सड़क को बनवाने का आग्रह करती हूं, जिससे हमें स्कूल तक जाने के लिए बेहतर सड़क मिल सके। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस पत्र के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं और सड़क निर्माण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited