Jammu Bus Accident : अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, अब तक 7 यात्रियों की मौत और कई घायल
Jammu Bus Accident : अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। बताया गया है कि, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जम्मू में बड़ा हादसा।
Jammu Bus Accident : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां, अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। बताया गया है कि, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। जम्मू डीसी ने यह जानकारी दी है। हालांकि, घायलों की स्पष्ट संख्या के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।
डीसी का कहना है, कि जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में बस पुल से नीचे की तरफ गिर गई। यह जगह कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है।
वैष्णो देवी जा रही थी बस
पुलिस ने बताया है कि, हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। यहां पर यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और वैष्णो देवी में माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सभी लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है। जम्मू डीसी ने बताया है कि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, 12 अन्य घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में हो रहा है।
पहले भी हुए हादसे
बताया जाता है कि, पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के बारसू अवंतीपोरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस पलट गई थी। उस हादसे में कुल पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे जो कि कोलकाता के रहने वाले थे। वहीं, दूसरी दुर्घटना में, अवंतीपोरा इलाके में रफ्तार से आ रहे ट्रक ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में कुल तीन सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं। बताते हैं कि, यह घटना सीआरपीएफ पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें स्प्ष्ट दिख रहा है कि, एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा है और बंकर के पास खड़े सीआरपीएफ वाहन से टकरा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited