Special Gift To Narendra Modi: मोदी के लिए इस जौहरी ने तैयार किया खास तोहफा, चांदी से बनाया कमल का फूल

Jammu jeweller Special Gift to Narendra Mod: जम्मू के एक जौहरी ने मोदी के लिए चांदी से कमल का फूल बनाया। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है। ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है। आपको बताते हैं ये तोहफा बनाने वाले ने क्या कहा।

नरेंद्र मोदी के लिए किसने बनाया खास तोहफा?

Jammu jeweller Special Gift Lotous to Narendra Mod: देश के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, मोदी भारत के ऐसे दूसरे नेता बनने जा रहे हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध जम्मू के एक जौहरी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में रविवार को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर उनके लिए चांदी से बना तीन किलोग्राम का कमल का फूल तैयार किया है। ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है।

मोदी के लिए इस जौहरी ने बनाया खास तोहफा

जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित मुथी गांव के निवासी रिंकू चौहान ने कहा कि मोदी को यह अनोखा उपहार देने का विचार उनके दिमाग में तब आया, जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाने का अपना वादा अगस्त 2019 में पूरा किया और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया।

चांदी से बना कमल का फूल खुद किया तैयार

पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के प्रवक्ता चौहान ने अपने आवास पर कहा, 'हमारे प्रिय प्रधानमंत्री के लिए यह उपहार तैयार करने में मुझे 15 से 20 दिन लगे। मैंने चांदी से बना कमल का फूल स्वयं तैयार किया है और मैं उन्हें यह भेंट देने का इंतजार कर रहा हूं।' शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरीं अपनी पत्नी का समर्थन करने के लिए रिंकू चौहान को 2018 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही हफ्तों में उनका निष्कासन रद्द कर दिया गया था।
End Of Feed