Jammu-Jodhpur Train को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब के बेगू स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

Jammu-Jodhpur Train Bomb Threat: बम की धमकी के बाद पंजाब में जम्मू-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई

जम्मू-जोधपुर ट्रेन में मिली बम होने की सूचना

Jammu-Jodhpur Train Bomb Threat: जम्मू से राजस्थान के जोधपुर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन को पंजाब के फिरोजपुर के कासु बेगू स्टेशन पर रोक दिया गया। पुलिस को ट्रेन में बम होने की धमकी के बारे में एक फोन कॉल आया था जिसके बाद अधिकारियों ने ये कदम उठाया है। फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच जारी है।फिरोजपुर एसएसपी ने संवाददाताओं को बताया कि फिरोजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कासू बेगू रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रुकी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। आगे की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके रेल मदद ऐप के माध्यम से इस ट्रेन में बम होने की धमकी दी गई। बता दें, यह ऐप यात्रियों को शिकायत दर्ज करने और वास्तविक समय में अपनी शिकायतों की कंडीशन की जांच करने की इजाजत देता है। एहतियात के तौर पर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

End Of Feed