जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ तेज हुई लड़ाई, बांदीपुरा और कुपवाड़ा में 1-1 आतंकी ढेर
Fight against terror in J&K Intensified: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। कश्मीर में दो आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं। बांदीपोरा के कटिसन वन क्षेत्र में में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, तो वहीं कुपवाड़ा के लोलाब जंगलों में आतंकवादियों के खिलाफ सिक्योरिटी फोर्सेस का ऑपरेशन जारी है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़।
Jammu-Kashmir: आतंकवाद के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में जंग और तेज हो गई है। एक तरफ बांदीपुरा में ऑपरेशन कैत्सन चल रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है और ऑपरेशन जारी है। इसकी जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया है। वहीं कुपवाड़ा में भी आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में भी अब तक एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारा जा चुका है।
बांदीपुरा में एक आतंकवादी ढेर
बांदीपुरा के कटिसन वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी मारा गया है। 2 सुरक्षा बल के जवान घायल हुए हैं। इसी क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा सेना के शिविर को निशाना बनाए जाने के कुछ दिन बाद मुठभेड़ हुई है।
कुपवाड़ा में आतंक के खिलाफ जंग
उत्तरी कश्मीर के लोलाब जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। क्षेत्र में 2-3 आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। आतंकवादियों को पनाह देने वालों के घरों को बुलडोजर से गिराया जाएगा, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बारामुल्ला में घोषणा की।
भारतीय सेना ने बांदीपुरा ऑपरेशन में 1 आतंकवादी मारा गया, जबकि लोलाब कुपवाड़ा ऑपरेशन में 1 आतंकवादी मारा गया। दोनों ऑपरेशन जारी हैं।
इससे एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के चूंटपाथरी वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया था कि आतंकवादियों ने पहले सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया था कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक-एक जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
पटना जा रहा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, बेटे ने बताया- अंतिम संस्कार वहीं होगा; जहां मेरे पिता का हुआ...
आज की ताजा खबर Live 6 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, भाजपा ने महाराष्ट्र में 40 नेताओं को किया निष्कासित; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
शारदा सिन्हा: जैसा हमने देखा और जाना, वो एक ही थीं, उनके समान कोई दूसरा नहीं होगा
Sharda Sinha Death News: नहीं रहीं बिहार कोकिला, दिल्ली में हुआ शारदा सिन्हा का निधन, कैंसर से थी पीड़ित
शारदा सिन्हा के निधन से देश गमगीन, पीएम मोदी ने बताया अपूरणीय क्षति, दिग्गजों ने ऐसे किया याद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited