Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा, तीन चरणों में होंगे मतदान

Jammu Kashmir Assembly Elections: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के 87.09 लाख मतदाता मतदान करेंगे। कुल तीन चरणों में मतदान होंगे।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर मतदान।
  • तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव।
  • चार अक्टूबर को आएगा चुनाव परिणाम।

Jammu Kashmir Assembly Elections: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना चार अक्टूबर को होगी। आपको बता दें कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

जम्मू कश्मीर में कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर होंगे। इसके साथ ही चार अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज