'J&K को जल्द मिल सकता है राज्य का दर्जा', केंद्रीय मंत्री का दावा- अक्टूबर में हो सकते हैं चुनाव

Jammu Kashmir: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। इस बीच, ​उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हुई बैठक के बारे में भी जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर

मुख्य बातें
  • रामदास अठावले ने उपराज्यपाल से की मुलाकात।
  • LG के साथ आधे घंटे की तक हुई सार्थक बैठक: अठावले।
  • अठावले ने लोगों से रिकॉर्ड तोड़ मतदान की अपील की।

Jammu Kashmir: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री (MoS) रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि इस साल अक्टूबर से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की घोषणा हो सकती है।

कब होंगे विधानसभा चुनाव?

एमओएस ने कहा कि केंद्र इस साल अक्टूबर से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की घोषणा कर सकता है। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। अक्टूबर से पहले महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होने हैं। मंत्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि अक्टूबर से पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जा सकता है और अक्टूबर में चुनाव भी हो सकते हैं।"

अठावले ने जनता से की यह अपील

उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने की अपील की। उन्होंने दोहराया कि गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के समय घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनावों में यहां भारी मतदान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों की सराहना की।

End Of Feed