जम्मू-कश्मीर: सुरनकोट से BJP उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का निधन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा में हुए थे शामिल

BJP Surankot Candidate Syed Mushtaq Bukhari Passed Away: जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई।

Surankot BJP Candidate Syed Mushtaq Bukhari passed away

सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का निधन।

BJP Surankot Candidate Syed Mushtaq Bukhari Passed Away: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पहाड़ी नेता सैयद मुश्ताक बुखारी का बुधवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई। वह जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार थे। बुखारी इसी साल फरवरी में नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
भाजपा उम्मीदवार सैय मुश्ताक बुखारी 75 वर्ष के थे। वह 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। पार्टी नेताओं ने बताया कि बुखारी कुछ समय से अस्वस्थ थे और सुबह सात बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैयद बुखारी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस से खुद को किया था अलग

सैयद मुश्ताक बुखारी लंबे समय तक फारुक अब्दुला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े हुए थे। वह राजौरी और पुंछ सेक्टर में पार्टी का प्रमुख चेहरा भी थे। हालांकि, 2022 में पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर उन्होंने 'नेकां' से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले फरवरी में भाजपा में शामिल हो गए। जम्मू में भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद भाजपा ने उन्हें सुरनकोट से उम्मीदवार बनाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited