जम्मू कश्मीर में BSF जवानों के साथ बड़ा हादसा, बडगाम में खाई में जा गिरी बस, 3 शहीद, 32 घायल
BSF Bus Accident: बीएसएफ की बस खाई में गिरने से 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 32 जवानों के घायल होने की खबर है। घायलों में से कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीएसएफ की बस खाई में गिरी
- कश्मीर में बीएसएफ की बस हादसे की शिकार
- 3 बीएसएफ जवानों की मौत
- चुनावी ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
BSF Bus Accident: जम्मू कश्मीर में बीएसएफ के जवानों से भरी एक बस खाई में गिर गई है। जम्मू कश्मीर के बडगाम में यह हादसा हुआ है। बीएसएफ की बस खाई में गिरने से 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 32 जवानों के घायल होने की खबर है। घायलों में से कई जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, रियासी में फंसे 2 से 3 आतंकी
चुनावी ड्यूटी में लगी थी बस
मिली जानकारी के अनुसार मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में एक बस पहाड़ी सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई। जिसमें 32 बीएसएफ जवान घायल हो गए और 3 की मौत हो गई। बस का ड्राइवर भी घायल हो गया। बस चुनाव ड्यूटी में लगी थी।
शाम को हुआ हादसा
बस 2024 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सैनिकों को पुलवामा से बडगाम ले जा रही थी, तभी यह घटना हुई। बीएसएफ की बस, कंपनी जी/124 का हिस्सा थी, जो चुनाव ड्यूटी के लिए पीएस-खान साहिब वाटरहोल पुलिस चौकी जा रही थी। शाम करीब 5 बजे, बस पुलिस चौकी से सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर एक खाई में गिर गई। बचाव कार्य में सीआरपीएफ, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस और नागरिक शामिल हैं। गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार जवानों को गंभीर चोटें आईं। तत्काल देखभाल के लिए मेडिकल टीमें भेजी गई हैं।
डीजीपी ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल क्षेत्र में हुए दुखद सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डीजीपी स्वैन ने एक बयान में मृतकों के परिवारों, सहकर्मियों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा- "हम इन समर्पित सैनिकों के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं जिन्होंने अटूट प्रतिबद्धता के साथ देश की सेवा की। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited