श्रीनगर के होटल में डिनर के लिए पहुंचे राहुल, पोलो व्यू रेजीडेंसी रोड का दौर कर लोगों को चौंकाया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे।

Rahul in srinagar

जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी

Rahul in Jammu Kashmir: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को श्रीनगर शहर के बीचोंबीच स्थित एक मशहूर भोजनालय में रात का खाना खाने पहुंचे। एक व्यक्ति ने बताया कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शहर के गुपकर क्षेत्र में स्थित होटल ललित से निकले और होटल अहदूस में भोजन करने पहुंचे जो शहर के बेहतरीन भोजनालयों में से एक है और कश्मीरी वाजवान के लिए प्रसिद्ध है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि राहुल ने वहां केवल रात्रि भोजन किया अथवा किसी से मुलाकात भी की।

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के व्यावसायिक केंद्र, पोलो व्यू रेजीडेंसी रोड क्षेत्र का राहुल गांधी द्वारा दौरा वहां के लोगों के लिए हैरान करने वाला था। राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे के दौरान होटल के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। होटल से झेलम नदी का मनोरम दृश्य दिखता है।

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे राहुल, खरगे

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। कांग्रेस के ये दोनों वरिष्ठ नेता इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की संभावना तलाशेंगे। कांग्रेस नेताओं के यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक हवाई अड्डे के बाहर कतार में खड़े थे। उत्साहित समर्थकों ने गांधी की गाड़ी को एयरपोर्ट रोड पर ही रोक दिया, जिससे उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को कुछ देर के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी और खरगे 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में महत्वपूर्ण बैठकों के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को दोनों नेताओं के लिए कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है। कांग्रेस के ये दोनों वरिष्ठ नेता (गांधी और खरगे) गुरुवार को कश्मीर घाटी के 10 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यापक चर्चा करेंगे। ये बैठकें सुबह 10 बजे शुरू होंगी जिसके बाद दोनों नेताओं की यहां मीडिया से बातचीत करने की संभावना है। चुनाव पूर्व संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेतृत्व से भी उनके मुलाकात करने की संभावना है।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा की योजना चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से काफी पहले ही बना ली गई थी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का गठबंधन (पर चर्चा) से कोई संबंध नहीं है। श्रीनगर में बातचीत करने के बाद, गांधी और खरगे गुरुवार दोपहर जम्मू के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और क्षेत्र के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे और गांधी चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर तैयारी के बारे में कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी लेंगे। ये चुनाव केंद्र शासित प्रदेश में दस साल के अंतराल के बाद हो रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited