Jammu Kashmir: जम्मू के पटनीटॉप में सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़ जारी, दोनों तरफ से हो रही फायरिंग
Jammu Kashmir: जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की संख्या चार हो सकती है।
जम्मू के पटनीटॉप में सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़
Jammu Kashmir News: जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप की पहाडि़यों के निकट अकार के जंगलों में मंगलवार देर शाम को आतंकियों के समूह होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।
आतंकियों को मार गिराने के लिए की गई घेराबंदी
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की संख्या चार हो सकती है। आतंकियों का यह समूह बसंतगढ़ और किश्तवाड़ में मौजूद समूह से अलग है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के हाथ लगे आतंकियों के मददगारों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर ही घुसपैठ कर अलग-अलग जगहों पर छिपे बैठे आतंकियों को मार गिराने के लिए घेराबंदी की गई है।
वहीं ऊधमपुर के बसंतगढ़ में पिछले मंगलवार से चलाए जा रहे अभियान के बाद से आतंकी अब भी कब्रिस्तान के आसपास सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे हैं। सुरक्षा बलों ने उनके बच निकल कर भागने के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ में आतंकियों को खोजने के लिए अपना सर्च अभियान जारी रखा। वहीं, अनंतनाग में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की संख्या पांच है और उनकी घेराबंदी का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।
वहीं इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता भी मिली है। पुलिस ने बताया कि उसने गंडोह में तीन विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है। इसके अलावा पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर डोडा, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी इलाकों में हाल ही में घुसपैठ और बढ़ी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited