Jammu Kashmir Encounter: बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार, इस बार बांदीपोरा के नागमर्ग इलाके में मुठभेड़ हुई है। जहां पर 2 से तीन आतंकी फंसे हुए हैं।

Jammu Kashmir Encounter

कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के नागमर्ग में तलाशी अभियान शुरू किया। संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ललकारा, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस महीने की शुरूआत से ही आतंकवादी कर रहे बड़े हमले

जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन जारी है इसकी जानकारी चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट कर के दी। इससे पहले, 9 नवंबर को, आतंकवादियों की उपस्थिति के संबंध में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने निष्प्रभावी कर दिया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले नायब सूबेदार राकेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। 2 पैरा (एसएफ) के नायब सूबेदार राकेश कुमार रविवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। 6 नवंबर को सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में ऑपरेशन कैतसन में एक आतंकवादी को खत्म कर दिया। 3 नवंबर को, पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) और साप्ताहिक बाजार में ग्रेनेड हमले में एक महिला सहित बारह लोग घायल हो गए। 2 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया 29 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के काफिले पर हमले के बाद एक बड़ी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 20 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक डॉक्टर और छह निर्माण मजदूरों की हत्या कर दी। गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर हमला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited