जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 5 जवान घायल; तलाशी अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार ​​डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी अब बंद हो गई है, तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की गोलीबारी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़
  • करीब 20 मिनट तक चली गोलीबारी
  • एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी की, जिसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। सेना के पांच जवान घायल हुए हैं।

पांच जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

End Of Feed