जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 5 जवान घायल; तलाशी अभियान शुरू
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार डोडा के देसा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी अब बंद हो गई है, तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की गोलीबारी (फाइल फोटो)
- जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़
- करीब 20 मिनट तक चली गोलीबारी
- एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बार फिर से सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी की, जिसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है। सेना के पांच जवान घायल हुए हैं।
पांच जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक जंगली क्षेत्र में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
20 मिनट तक चली गोलीबारी
उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
तलाशी अभियान शुरूसेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है तथा अंतिम जानकारी आने तक अभियान जारी था। अधिकारियों के अनुसार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन कहा कि और विवरण का इंतजार है। सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है उसने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited