जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई है। सोपोर में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ हुई। फिलहाल एनकाउंटर जारी है।

सोपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ सोपोर पुलिस जिले के गुज्जरपेटी जालुरा क्षेत्र में एक तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। फिलहाल, अधिकारियों ने बताया है कि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा बलों ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं।

घेरे गए दो आतंकी

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादी फंस गए हैं और सेना तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में शामिल हैं।मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 179वीं बटालियन तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी।

End Of Feed