कश्मीर में आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही सेना, अब किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने टेररिस्ट को घेरा, फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में आए दिन सेना आतंकियों का एनकाउंटर कर रही है। कई आतंकी इस दौरान मारे जा चुके हैं। शविवार को सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ इलाके में आतंकियों को घेर लिया है।

किश्तवाड़ से लगभग 50 किलोमीटर दूर छतरू के गुरिनाल इलाके में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • कश्मीर में आतंकियों को सेना ने घेरा
  • तीन आतंकियों को सेना ने घेरा
  • जंगल में छिपे हैं आतंकी
जम्मू कश्मीर में एक तरफ विधानसभा चुनाव की सख्त सुरक्षा में सुरक्षाबल फंसे हैं, तो दूसरी ओर सुरक्षाबल आतंकियों के खोज-खोजकर मार रहे हैं। रोज आतंकियों को घेरकर सेना एनकाउंटर कर रही है। शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के इलाके में आतंकियों को घेर लिया है। सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है।

3 आतंकी सेना के घेरे में फंसे

मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ से लगभग 50 किलोमीटर दूर छतरू के गुरिनाल इलाके में मुठभेड़ जारी है। इस इलाके के जंगल क्षेत्र में 3 या उससे अधिक आतंकवादी सेना के घेरे में फंसे हुए हैं, क्षेत्र के आसपास के घनी आबादी वाले गांव ज़ेला, थाथारी और टेटवान हैं। सेना आतंकियों को घेरकर उनपर गोलियां बरसा रही है।
End Of Feed