Independence Day: कभी बंदूक के साए में मनता था घाटी में स्वतंत्रता दिवस, आज बिना किसी प्रतिबंध के आजादी के जश्न में डूबा है कश्मीर

Jammu Kashmir Independence Day Celebration: जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के 33 साल बाद, अधिकारियों ने मंगलवार को कोई प्रतिबंध नहीं लगाया। आम जनता को बिना किसी विशेष प्रवेश पास के श्रीनगर शहर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

जम्मू कश्मीर में आजादी का जश्न (फोटो- @aquibmir71)

Jammu Kashmir Independence Day Celebration: पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा है। इस जश्न के दिन सबसे अलग नजारा जम्मू-कश्मीर में दिख रहा है। कभी बंदूकों के साए में यहां तिरंगा फहराया जाता था, आजादी का जश्न मनाया जाता था, कई तरह के प्रतिबंध लगे होते थे, लेकिन आज घाटी की बयार बदल चुकी है, यहां अब लोग बिना किसी प्रतिबंध के आजादी का जश्न मना रहे हैं। हाथ में तिरंगा लिए लोग घरों से निकल कर जश्न मना रहे हैं।

33 साल बाद प्रतिबंध नहीं

IANS की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के 33 साल बाद, अधिकारियों ने मंगलवार को कोई प्रतिबंध नहीं लगाया। आम जनता को बिना किसी विशेष प्रवेश पास के श्रीनगर शहर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। कश्मीर संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने सोमवार को आम जनता को बिना किसी विशेष पास के श्रीनगर शहर में मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जबकि घाटी में कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।

End Of Feed