जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में श्रमिकों और डॉक्टर की हत्या में शामिल आतंकवादी मार गिराया गया

jammu kashmir Terrorist:जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में श्रमिकों और डॉक्टर की हत्या में शामिल आतंकवादी को मार गिराया गया, आतंकवादी जुनैद अहमद भट पाकिस्तान मूल के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह से जुड़ा था।

गंदेरबल में हमले के दौरान सीसीटीवी में दिखा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट

jammu kashmir Terrorist:जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल में एक निजी कंपनी के आवास शिविर में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर की हत्या में शामिल एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी जुनैद अहमद भट पाकिस्तान मूल के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह से जुड़ा था, सूत्रों ने बताया कि वह गगनगीर और अन्य स्थानों पर आतंकवादी हमलों में भी शामिल था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया, जिसके कारण मुठभेड़ हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लश्कर के एक आतंकवादी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई, जिसे 'ए' श्रेणी के आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। वह गगनगीर, गंदेरबल और कई अन्य क्षेत्रों में नागरिकों की हत्या में शामिल था।'

अधिकारी ने बताया कि भट कुलगाम का रहने वाला था। वह एक साल पहले लापता हो गया था और गंदेरबल हमले के दौरान सीसीटीवी (CCTV) पर एके सीरीज की असॉल्ट राइफल लेकर सामने आया था। सीएएसओ (CASO) शुरू होने के बाद दाछीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दाछीगाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय उद्यान है।

End Of Feed