J&K: शोपियां में Bihar के तीन मजदूरों पर आतंकियों की फायरिंग, अस्पताल में हालत नाजुक

Jammu & Kashmir Latest News: लोगों को जैसे ही वहां पर गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी, अफरा-तफरी का माहौल पनप गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ऐहतियातन क्षेत्र की घेराबंदी की गई। अफसरों के अनुसार, हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

फायरिंग के बाद जख्मी हुए लोगों को अस्पताल ले जाते हुए लोग। (फोटोः पीटीआई)

जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार (13 जुलाई, 2023) आतंकियों ने तीन गैर-स्थानीय श्रमिकों को गोली मार दी। यह हमला शाम को दक्षिणी कश्मीर जिले के गगरान इलाके में हुआ, जहां श्रमिक फायरिंग में घायल हो गए। अफसरों के अनुसार, फौरन उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को जैसे ही वहां पर गोलियों की आवाज सुनाई पड़ी, अफरा-तफरी का माहौल पनप गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ऐहतियातन क्षेत्र की घेराबंदी की गई। अफसरों के अनुसार, हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी गई कि घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरार लाल यादव के रूप में हुई है। ये तीनों ही बिहार के सुपौल जिला के रहने वाले हैं।

End Of Feed