Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, 2 नागरिक और सेना का 1 जवान घायल

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने के बाद कुलगाम के बाटापोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर।

मुख्य बातें
  1. कुलगाम में सुरक्षबलों को मिली बड़ी सफलता
  2. मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर
  3. 2 नागरिक और सेना का 1 जवान घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले और सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान दो नागरिक और सेना का एक जवान घायल भी हुआ है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुराह के रूप में हुई है, जो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है। साथ ही कहा कि आतंकी के पास से एके राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने के बाद कुलगाम के बाटापोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि एक चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।

End Of Feed