Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, 2 नागरिक और सेना का 1 जवान घायल
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने के बाद कुलगाम के बाटापोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर।
- कुलगाम में सुरक्षबलों को मिली बड़ी सफलता
- मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर
- 2 नागरिक और सेना का 1 जवान घायल
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले और सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। इस दौरान दो नागरिक और सेना का एक जवान घायल भी हुआ है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुराह के रूप में हुई है, जो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है। साथ ही कहा कि आतंकी के पास से एके राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने के बाद कुलगाम के बाटापोरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि एक चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी दी जाएगी।
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की इस कोशिश को रविवार सुबह सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नाकाम कर दिया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट कर कहा कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। आज सुबह एलओसी के पास टेकरी नार, माछिल सेक्टर कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। गोलीबारी में दो आतंकवादी मार गिराए गए। दो एके राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और युद्ध में प्रयोग की जाने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited