Doda Encounter: ये हैं डोडा हमले के तीन आतंकी, सेना ने जारी किए स्केच, लाखों का इनाम घोषित

Doda Encounter: आतंकवादियों के स्केच जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तीनों जिले के ऊपरी इलाकों, खासकर डेसा जंगल में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों से इन आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी किए।

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। सेना ने दावा किया है कि तीनों आतंकी डोडा हमले में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद से तीनों डोडा के ऊपरी इलाके में छिपे हुए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों आतंकियों के स्केच जारी करते हुए इनके बारे में सूचना देने पर पांच-पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

बता दें, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 16 जुलाई को आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शैडो ग्रुप कश्मीर टाइगर्स ने ली थी। इस हमले में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल भी हो गए थे।

जम्मू को निशाना बना रहे आतंकी

जम्मू क्षेत्र स्थित डोडा में हाल के महीनों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन वारदातों को पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं द्वारा पहाड़ी जिले में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास के तौर पर देख रही हैं। आतंकवादियों के स्केच जारी करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ये तीनों जिले के ऊपरी इलाकों, खासकर डेसा जंगल में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों से इन आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों और नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर सहित एक दर्जन से अधिक फोन नंबर साझा किए हैं, ताकि लोग संपर्क कर सकें।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed