शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Shopian Encounter Update: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि अभी ऑपरेशन जारी है।

शोपियां में दो आतंकी ढेर

Shopian Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां देर रात से जारी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि, अभी और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दरअसल, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि अभी ऑपरेशन जारी है। जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।

4 अक्टूबर को भी हुई थी मुठभेड़

बता दें, इससे पूर्व कुलगाम जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इन आतंकियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के बासित अमीन भट और साकिब अहमद लोन के प में हुई थी, दोनों कुलगाम जिले के ही रहने वाले थे। सेना के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने इसका माकूल जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए, जिसके बाद उनके शव बरामद किए गए थे। दोनों के पास के कई हथिया, गोला- बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।

End Of Feed