Jammu Kashmir Terror Attack: राजौरी में LOC के पास विस्फोट, सेना ने फिर शुरू किया तलाशी अभियान

Terror Attack in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे है। बुधवार को देर रात राजौरी में नियंत्रण रेखा के पार सेना को विस्फोट होने की सूचना मिली। जिसके बाद से इलाके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास विस्फोट, सेना चला रही तलाशी अभियान

मुख्य बातें
  • लाम सेक्टर के जीरो लाइन के बहुत करीब हुआ विस्फोट
  • विस्फोट बुधवार देर रात को हुआ
  • सेना ने इलाके में शुरू किया तलाशी अभियान

Terror Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विस्फोट बुधवार रात को हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। उसी दौरान ‘जीरो लाइन’ (दोनों क्षेत्रों के बीच का स्थान) के बहुत करीब विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

बसंतगढ़ में बुधवार की रात हुई सेना और आतंकियों में मुठभेड़

बता दें कि इससे पहले, उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में बुधवार की रात हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था। खोज अभियान में हेलीकॉप्टर भी उतारा गया है। रात से ही सघन तलाशी अभियान जारी है, मगर आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रूक-रूक कर फायरिंग की आवाज सुनी जा रही थी। एसएसपी जोगिंदर सिंह के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ तहसील के संग पुलिस चौकी पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि रात 8 बजे के आसपास संग पुलिस चौकी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों की नजदीकी चौकियों से अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया था।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास मानसिक रूप से निशक्त एक व्यक्ति को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसे सुबह करीब 11 बजे फगवाड़ी इलाके से पकड़ा गया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे मलिकपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है।

End Of Feed