Jammu-Kashmir: राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक आर्मी कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया।

सेना के कैंप पर हुआ आतंकी हमला

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना (Indian Army) के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर गोलीबारी की है। इस दौरान जवानों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की है। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है। सेना और पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह हमला कुलगाम जिले में 5 आतंकियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। बता दें, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेरे रखा है और ऑपरेशन चला रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 5 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी शहीद हो गए है। अभी भी जम्मू कश्मीर में दो स्थानों पर एनकाउंटर जारी है।

सेना और पुलिस पर हो चुके है कई हमले

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सेना ने भी जवाबी फायरिंग की थी।

End Of Feed