कश्मीर में दबाव बढ़ा तो जम्मू को निशाना बना रहे आतंकी, हमलों में आई तेजी, निशाने पर सुरक्षा चौकियां

सिलसिलेवार आतंकी घटनाओं में सबसे विनाशकारी हमला 9 जून को हुआ, जब आतंकवादियों ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इसमें 10 यात्रियों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े

Jammu Kashmir Terrorist Attacks: कश्मीर घाटी में आतंकियों पर दबाव बढ़ने के बाद अब ये जम्मू को निशाना बनाने की साजिश में जुटे हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर सुरक्षा प्रतिष्ठान हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। अखनूर में अभी और भी आतंकी छुपे हो सकते हैं। पुलिस ने गाड़ी स्टार्ट करने से पहले अच्छे से जांच करने की सलाह दी है। पुलिस ने गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगा कर इसका ऐलान किया। लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या वस्तुओं की रिपोर्ट करने की अपील की है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने अखनूर सेक्टर में चौकियों और पुलिस सर्विस पर सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है।

आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा

जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। आतंकवादियों ने बुधवार शाम डोडा जिले में एक सुरक्षा गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। यह इस क्षेत्र में तीन दिनों में चौथा आतंकवादी हमला है। अधिकारियों ने बताया कि भलेसा गांव के घने जंगलों वाले कोटा टॉप इलाके में शाम करीब 7:40 बजे गोलीबारी हुई। मुठभेड़ जारी है और आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए खोज और घेराबंदी अभियान को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

24 घंटों में डोडा में दूसरी आतंकी घटना

पिछले 24 घंटों में डोडा में यह दूसरी आतंकी घटना है और जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में चौथी घटना है। इससे पहले मंगलवार शाम को चत्तरगल्ला दर्रे में हुए आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। मंगलवार देर रात एक अन्य घटना में कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया। बुधवार को एक दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराने के बाद रात भर चली मुठभेड़ समाप्त हो गई, लेकिन इस अभियान में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।
End Of Feed