जम्मू कश्मीर: उधमपुर में मिली दो पुलिसकर्मियों की लाश, शरीर पर मिले गोलियों के निशान

Jammu Kashmir News: करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव मिले। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

उधमपुर में पुलिस वैन के अंदर मिले पुलिसकर्मियों के शव।

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए। उनके शरीर पर गोलियां लगने के निशान मिले हैं। अधिकारियों को शक है कि आपसी रंजिश के कारण दोनों ने एक-दूसरे की हत्या कर दी। अधिकारियों का कहना है कि संभवत: दोनों पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक, तड़के करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन के अंदर पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव मिले। उन्होंने बताया कि पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत संभवत: एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के कारण हुई।

एके-47 से मारी एक दूसरे को गोली

उधमपुर एसएसपी अमोद नागपुरे ने बताया कि रहमबल इलाके में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले हैं। उन्होंने बताया कि ये पुलिसकर्मी सोपोर से तलवारा में प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे। शुरुआती जांच के अनुसार, यह साबित हो गया है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। आगे की जांच जारी है।

End Of Feed