Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस बीच दो आतंकियों के खात्मे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया, जिनके शव के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Jammu-Kashmir: कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले मुठभेड़ में तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गए।

IGP Kashmir V K Birdhi (IPS) ने कहा कि कुलगाम के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई की और आतंकवादियों को एक आवासीय घर के अंदर फंसा दिया।

मुठभेड़ के दौरान सेना के 3 जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है।आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादी लश्कर आतंकी संगठन से जुड़े थे और उनकी पहचान बडगाम के आकिब अहमद शेरगोजरी और कुलगाम के उमैस वानी के रूप में हुई है।

End Of Feed