जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन पहली बर्फबारी का VIDEO, आसमान से लेकर सड़क तक छाई 'चांदी'
Gulmarg Snowfall Video: जम्मू कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। गुलमर्ग के साथ-साथ बांदीपुरा जिले में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी हिमपात हुआ, जिससे वहां एक इंच तक बर्फ की चादर बिछ गयी है।
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी (तस्वीर साभार: @JandKTourism)
Gulmarg Snowfall Video: जम्मू कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग से लेकर कुपवाड़ा तक बर्फबारी के कारण चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर दिखाई दी। इसका खूबसूरत वीडियो भी सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि हिमपात सुबह शुरु हुआ और रुक-रुक कर हो रहा है, जिससे वहां एक इंच तक बर्फ की चादर बिछ गयी है।
उन्होंने बताया कि बांदीपुरा जिले में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी हिमपात हुआ। इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दोपहर तक मौसम में सुधार आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊपरी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।
देखें वीडियो-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited