आजादी के 75 साल बाद कश्मीर के इस गांव में पहुंची बिजली, खुशी से झूम उठे लोग

2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के लिए 80,000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज से कई इलाकों में विकास कार्य हो रहा है। कई मूलभूत सुविधाओं का विकास हो रहा था। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर में निचले स्तर में भी विकास पहुंच रहा है।

कश्मीर के इस गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

आजादी के 75 साल हो चुके हैं, शहरों से लेकर लगभग सभी गांवों तक में बिजली की सुविधा मौजूद है, लेकिन आज भी कुछ इलाके ऐसे हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, ऐसा ही एक गांव जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में है, जहां आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।
संबंधित खबरें
पीएम ने दिया था विकास पैकेज
संबंधित खबरें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के डोरू ब्लॉक के टेथन में पहली बार बिजली जब पहुंची तो लोग खुशी से झूम उठे। केंद्र प्रायोजित पीएम विकास पैकेज योजना के तहत इस गांव में बिजली पहुंची है। यहां 200 लोग रहते हैं। अभी तक ये लोग उर्जा के लिए लकड़ी पर निर्भर रहते थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed