Jammu: चिनाब नदी में युवक ने लगाई छलांग; बहकर पाकिस्तान पहुंचा शव, परिजनों ने PM मोदी से लगाई यह गुहार

Suicide Case: जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक युवक ने चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव बहकर पाकिस्तान पहुंच गया। ऐसे में परिजन वालों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर शव को वापस भारत लाने की गुहार लगाई है।

आत्महत्या मामला

मुख्य बातें
  • आत्महत्या से पहले गेमिंग ऐप में 80,000 गंवा बैठा था युवक।
  • युवक ने नदी में कूदकर दी अपनी जान।
  • पाकिस्तानी अधिकारी के व्हाट्सएप मैसेज से मिली मौत की जानकारी।

Suicide Case: जम्मू जिले के अखनूर इलाके में एक युवक ने चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव पाकिस्तान में बरामद किया गया है। मृतक के परिवार ने शव को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों ने बताया कि हर्ष नागोत्रा 11 जून को लापता हो गया था। उसकी बाइक अखनूर में चिनाब नदी के तट पर मिली थी। परिवार ने संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच से पता चला कि युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

लापता होने से पहले हर्ष नागोत्रा ने एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए 80,000 रुपये गंवा दिए थे। नागोत्रा की मौत की जानकारी परिवार को एक पाकिस्तानी अधिकारी के व्हाट्सएप मैसेज से मिली।

End Of Feed