होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जम्मू कटरा हाईवे पर वैष्णो देवी से आ रही बस में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदे लोग

वैष्णो देवी की दर्शन कर लौट रहे भक्तों की बस अचानक से जम्मू कटरा हाईवे पर आग से जल उठी। कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई।

jammu bus firejammu bus firejammu bus fire

जम्मू में बस में लगी आग

मुख्य बातें
  • जम्मू में बस में लगी भयंकर आग
  • जान बचाने के लिए बस से कूदे लोग
  • सभी यात्री जान बचाने में रहे कामयाब

जम्मू कटरा हाईवे पर अचानक से एक यात्री बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना कटरा शहर के पास की है, जब माता वैष्णोदेवी यात्रियों से भरी हुई एक बस में अचानक आग की लपटें निकलने लगी । बस ड्राइवर की होशियारी से सभी यात्रियों की जान बच गई और उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा गया धमकी भरा मेल

38 तीर्थयात्री थे सवार

मिली जानकारी के अनुसार वैष्णो देवी से लौट रहे 38 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में कटरा-जम्मू मार्ग पर बेयिन नाला के पास रहस्यमय परिस्थितियों में आग लग गई। तुरंत बस से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और आग के और फैलने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज