कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए प्रशांत किशोर, समर्थक कोर्ट परिसर में जमकर कर रहे हंगामा

Prashant Kishor Bail: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मेडिकल के लिए पटना एम्स ले जाया गया। इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे जन सुराज पार्टी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

सोमवार सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार किए गए प्रशांत किशोर।

Prashant Kishor Bail: जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को सोमवार दोपहर कोर्ट से सशर्त जमानत तो मिल गई लेकिन उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इंकार कर दिया वहीं इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए प्रशांत किशोर, पटना के बेऊर जेल भेजे गए PK, वहीं इसको लेकर प्रशांत किशोर के समर्थक कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा कर रहे हैं।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मेडिकल के लिए पटना एम्स ले जाया गया। इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे जन सुराज पार्टी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई।

प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे-डीएम

बीपीएसपी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में किशोर ने दो जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था और अनशन के पांचवें दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया। जन सुराज पार्टी के समर्थकों के अनुसार, पुलिस किशोर को उनकी मेडिकल जांच के लिए पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि उनका धरना ‘गैरकानूनी’ था क्योंकि वे प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे।

End Of Feed