Bihar: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे JAP नेता पप्पू यादव, काफिले के कई नेता घायल
Pappu Yadav accident: जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पप्पू यादव अपने काफिले के साथ सारण के मुबारकपुर से लौट रहे थे तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया।
आरा और बक्सर के बीच हुआ सड़क हादसा।
Pappu Yadav accident: जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पप्पू यादव अपने काफिले के साथ सारण के मुबारकपुर से लौट रहे थे तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया। इसी दौरान पप्पू के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर में एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पप्पू यादव को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनके साथ चल रहे कई नेता घायल हो गए।
आरा-बक्सर के बीच हादसा
घायल नेताओं को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्टों के अनुसार यह सड़क हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर सड़क मार्ग पर हुआ। पप्पू यादव मुबारकपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलकर सारण जिले से लौट रहे थे।
संबंधित खबरें
आपसी रंजिश का मामला
दरअसल बिहार के सारण जिले के मुबारकपुर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने अपने गांव के ही तीन युवकों पर उसकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था। रिपोर्टों के अनुसार विजय ने उन तीनों को कमरे में बंद कर पिटाई करवाई थी। इस पिटाई में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान इनमें से एक अमितेश सिंह राजपूत की मौत हो गई थी जबकि आलोक सिंह और राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में न ले, इसे रोकने के लिए प्रशासन को इंटरनेट बंद करना पड़ा। गत रविवार को सारण पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited