'और मेरे लिए ज्यादा तीखा'… जापानी राजदूत बोले-'मेरी पत्नी ने मुछे पछाड़ दिया!' PM Modi ने भी दिया रिएक्शन,क्या है माजरा-Video
Japanese Ambassador Hiroshi Suzuki Video: जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उन्हें अपनी पत्नी के साथ वड़ा पाव और मिसल पाव खाते हुए देखा जा सकता है
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ((Hiroshi Suzuki)) पुणे में अपनी पत्नी के साथ खान-पान (Street Food) का लुत्फ उठाते दिखे, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद मोदी ने भारत की खान-पान विविधता को एक अभिनव तरीके से पेश करने की राजदूत की पहल की सराहना की।
सुजुकी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पुणे में खान-पान का लुत्फ उठाते दिखते हैं। इस वीडियो में उनकी पत्नी मसालेदार जबकि सुजुकी कम मसालेदार भोजन चुनते हैं।राजदूत ने लिखा, 'मुझे भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है... लेकिन थोड़ा तीखा कम।'
सुजुकी ने एक और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें वह 'मिसल पाव' का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं जबकि उनकी पत्नी और अधिक तीखेपन वाला 'मिसल पाव' चुनती हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, 'मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया।'
PM Modi ने सुजुकी के ट्वीट को टैग कर लिखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुजुकी के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'श्रीमान राजदूत यह एक ऐसी प्रतिस्पर्धा है, जिसमें हार का आपने बुरा नहीं माना होगा। आपको भारत की खान-पान विविधता का लुत्फ उठाते और इतने अभिनव तरीके से इसे पेश करते देखकर अच्छा लगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited