उप राष्ट्रपति धनखड़ की खिल्ली उड़ाने पर नाराज हुआ जाट संघ, कहा-लोकसभा चुनाव में करेंगे 'हिसाब'

Jagdeep Dhankhar News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल फोन में बनर्जी के मिमिक्री की रिकॉर्डिंग की। सभापति का मजाक बनाए जाने पर भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह मदारी वाली सोच है।

Jagdeep Dhankhar

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़।

Jagdeep Dhankhar : संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खिल्ली उड़ाए जाने पर जाट संघ ने नाराजगी जाहिर की है। संघ ने मंगलवार को कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाट समुदाय के गौरव हैं लेकिन उनका मजाक बनाया गया, जाट समुदाय इसका हिसाब लोकसभा चुनाव में करेगा। बता दें कि सासंदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष के नेता संसद के प्रवेश द्वार पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।

राहुल गांधी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग की

इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी जगह से उठते हुए सदन में सभापति धनखड़ की नाराजगी एवं कार्यशैली की नकल की। इस दौरान विपक्ष के सांसद ठहाके लगाकर हंसते देखे गए जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल फोन में बनर्जी के मिमिक्री की रिकॉर्डिंग की। सभापति का मजाक बनाए जाने पर भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि यह मदारी वाली सोच है।

सदन में माफी मांगें विपक्ष के नेता-प्रहलाद जोशी

राज्सभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, 'संसद परिसर में हमारे वरिष्ठ नेताओं ने आज जिस तरह का बर्ताव किया, दुख एवं पीड़ा के साथ मैं उस कृत्य की निंदा करता हूं। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की खिल्ली उड़ाई। कांग्रेस के अध्यक्ष उन्हें उकसाने की कोशिश कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही जानबूझकर हमारे राष्ट्रपति जो कि आदिवासी समुदाय से आती हैं, उनका अपमान करती आई है। मैं कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के कृत्य की निंदा करता हूं..विपक्ष के नेताओं को सदन में माफी मांगनी चाहिए।'

'कुछ जगह तो बख्शो'

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति ने कहा, ‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है... एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited