आज जयपुर में जेडी वेंस, परिवार के साथ देखेंगे आमेर का किला, पारंपरिक अंदाज में होगा स्वागत, भारत के वैभव से होंगे रूबरू
JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की जयपुर यात्रा से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत व पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा एजेंसियों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।

चार दिन के दौरे पर भारत आए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस।
JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ मंगलवार को जयपुर स्थित आमेर का किला देखेंगे। चार दिनों के भारत दौरे पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति का यह दूसरा दिन है। सोमवार को दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास गए। पीएम ने वेंस और उनके परिवार के लिए अपने आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। रात्रिभोज के बाद वह जयपुर के लिए रवाना हो गए। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चे इवान, विवके और मीराबेल हैं।
भारत-अमेरिका संबंधों पर अपनी बात रखेंगे
वेंस मंगलवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर अपनी बात रखेंगे। बुधवार को वह ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। आगरा दौरे के बाद वह वापस जयपुर लौट आएंगे। वेंस के जयपुर दौरे को देखते हुए शहर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। जयपुर में वेंस और उनके परिवार का पारंपरिक अंदाज में शाही स्वागत किया जाएगा। वेंस की राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री शर्मा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी अलग-अलग मुलाकात होने की संभावना है।
सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
वेंस की जयपुर यात्रा से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राज्य के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत व पुलिस महानिदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा एजेंसियों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, प्रोटोकॉल मानकों की अनुपालना और समन्वित कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमें अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है और उनके स्वागत एवं सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
सुरक्षा, प्रोटोकाल से जुड़े निर्देश दिए
शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, 'अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के जयपुर आगमन को लेकर व्यवस्थाओं के संबंध में आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा, प्रोटोकॉल मानकों का पालन एवं समन्वित कार्ययोजना के संबंध में निर्देश दिया गया।'
यह भी पढ़ें- आज सऊदी अरब रवाना होंगे PM मोदी, क्राउन प्रिंस से इन मुद्दों पर होगी बात
23 अप्रैल को आगरा जाएंगे वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस 23 अप्रैल को आगरा आएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने बताया, ‘विभिन्न अधिकारियों की सुरक्षा समन्वय बैठक हो चुकी है। सीआईएसएफ, पुरातत्व विभाग, भारतीय वायुसेना और पुलिस के अलावा एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। मार्ग व्यवस्था की जांच की जा रही हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों और स्कूली बच्चों का सत्यापन किया जाएगा।’उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर भी बेहद सतर्कता बरती जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Weather Updates: IMD ने अगले 5 दिनों तक भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का लगाया अनुमान, जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल

आतंकवाद पर PAK को घेरने वाले भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे थरूर! सरकार पर कांग्रेस का तंज

17 मई 2025 हिंदी न्यूज़: बंगाल में एसएससी शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का बीजेपी ने किया समर्थन, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क

गृह मंत्री अमित शाह ने मल्टी एजेंसी सेंटर का किया उद्घाटन, जानें खूबियां

Celebi Aviation: सुरक्षा मंजूरी रद्द होने पर तुर्किए की सेलेबी में मचा हड़कंप; दिल्ली HC का खटखटाया दरवाजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited