Agniveer Scheme: 'अग्निवीर योजना' की समीक्षा की JDU की मांग को मिला RJD का साथ, सियासत हुई तेज
Agniveer Scheme Review: मोदी सरकार 3.0 के गठन से पहले ही घटक दल जेडीयू ने 'अग्निवीर योजना' की समीक्षा की मांग की है इसे अब RJD का साथ मिल रहा है।
जेडीयू ने 'अग्निवीर योजना' की समीक्षा की मांग की (प्रतीकात्मक फोटो)
Agniveer Scheme Review: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी बीच भाजपा के सहयोगी दल जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की है। जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है। जेडीयू नेता केसी त्यागी की ओर से अग्निवीर योजना की समीक्षा वाले बयान पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि अगर सरकार का हिस्सा बनने से पहले जेडीयू इस मुद्दे पर भाजपा को तैयार कर लेती है, तो मैं मानूंगा कि ये धोखाधड़ी के शब्द नहीं उनके दिल से निकली हुई आवाज है और वह सही मायनों में जनता की आवाज उठा रहे हैं। केवल शब्दों से नहीं व्यवहार में भी ये बातें दिखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-दिखने लगे JDU के तेवर, केसी त्यागी ने आखिर उठा ही दिया अग्निवीर योजना और UCC का मुद्दा
उन्होंने आगे कहा कि अगर केसी त्यागी सचमुच ये बात अपने हृदय से कर रहे हैं तो सामने से विरोध करें, नहीं तो यह केवल एक फर्जी बात साबित होगी। अग्निवीर योजना खत्म करना हमारे मैनिफेस्टो का हिस्सा था।इस मुद्दे पर सभी सेक्युलर ताकत एक हो। देश में वो सरकार बननी चाहिए, जो सचमुच कह रही है कि अग्निवीर योजना हम खत्म करेंगे। किसानों को एमएसपी दें। बिहार को विशेष राज्य और जातीय जनगणना का रास्ता साफ करें। अगर यह उनके हृदय की सचमुच आवाज है और उनके मन में लोभ नहीं है तो उनको हमारे साथ आना चाहिए।
ये भी पढ़ें-क्यों अग्निवीर स्कीम को लेकर तूल पकड़ रहा विवाद? चुनाव में भी रहा बड़ा मुद्दा, जानें इससे जुड़ी ABCD
उन्होंने कहा कि यहां की राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को पिछड़ा प्रदेश बनाकर रखा है। युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है। जाति जनगणना के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है। ऐसे में जेडीयू की तरफ से भाजपा को समर्थन देना केवल और केवल धोखाधड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited