Video: अस्पताल में पिस्तौल लहराने पर हुए सवाल तो भड़क गए नीतीश के MLA गोपाल मंडल, पत्रकारों को कहे अपशब्द

Gopal Mandal News: बीते दिनों गोपाल मंडल ने भागलपुर के जवाहर नेहरू अस्पताल में खुलेआम पिस्तौल लहराया था। इस पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वह भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि वह पिस्तौल लहराएंगे। मीडियाकर्मियों के साथ 'तू-तड़ाम' करने वाले इस विधायक का वीडियो वायरल हो गया।

अस्पताल में हाथ में पिस्तौल पकड़े विधायक गोपाल मंडल।

Gopal Mandal : बिहार में नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह पत्रकारों के सवालों से भड़क गए और उन पर अपना रसूख एवं दबदबा झाड़ने लगे। दरअसल, मंडल ने भागलपुर के जवाहर नेहरू अस्पताल में खुलेआम पिस्तौल लहराया था। इस पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वह भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों के लिए बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि वह पिस्तौल लहराएंगे। मीडियाकर्मियों के साथ 'तू-तड़ाम' करने वाले इस विधायक का वीडियो वायरल हो गया।

रिवॉल्वर लहराने पर सफाई दी

बताया गया कि विधायक मंडल अपनी पोती की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर जल्दबाजी में रिवाल्वर तो ले लिया था, लेकिन बेल्ट बांधना भूल गए। हाथ में पिस्तौल लहराने के बारे में उन्होंने सफाई भी दी। मीडियाकर्मियों ने विधायक से सवाल किया कि अस्पताल जैसी जगहों पर पिस्तौल लेकर घूम रहे हैं... इसकी क्या जरूरत पड़ी?

...तू लोग हमारा बाप है?

पत्रकारों के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, 'निकालें पिस्तौल...अभी भी मेरे पास पिस्तौल है। क्या कहना चाहते हैं मुझे? दरअसल, रिवाल्वर का बेल्ट छूट गया तो पिस्तौल पायजामे की जेब में रख लिया। सीढ़ी पर चढ़ते समय पिस्तौल जेब से स्लिप कर गया।' पत्रकारों के लगातार सवाल पूछे जाने पर मंडल ने आपा खोते हुए कहा कि 'भाई तुम लोग पत्रकार हो कि क्या हो?' एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि आप अस्पताल में पिस्तौल लहराएंगे तो विधायक ने कहा कि 'हां हम लहराएंगे। तू लोग हमारा बाप है?'

End Of Feed