खड़गे-फड़गे का नाम नहीं जानता है- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, PM कैंडिडेट पर INDIA गठबंधन में बवाल
उधर खबर है कि नीतीश कुमार को मनाने के लिए खुद राहुल गांधी एक्टिव हो गए हैं। राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन किया है। खड़गे पहले ही नीतीश से बात कर चुके हैं।
जदयू विधायक गोपाल मंडल का खड़गे को लेकर आपत्तिजनक बयान
INDIA गठबंधन में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर बवाल मचा हुआ है। इंडिया गठबंधन की मीटिंग में ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पर की उम्मीदवारी के लिए आगे बढ़ाया था, जिसे लेकर कांग्रेस खुद असहज हुई और खड़गे ने इस पर दो टूक बोलकर इसे खारिज कर दिया, लेकिन इसपर अब मामला बिगड़ते दिख रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसे लेकर नाराज बताए जा रहे हैं, उनके पार्टी के नेता अब अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं। जदयू विधायक गोपाल मंडल ने खड़गे को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है।
ये भी पढ़ें- पहले जीत के आना है, अगर कोई सांसद नहीं होगा तो...PM पद के मामले पर खड़के की दो टूक; उधर लालू-नीतीश हुए नाराज!
जदयू विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल
जेडीयू के विवादित बयान देते रहने वाले विधायक गोपाल मंडल ने खड़गे के नाम पर विरोध जताते हुए कहा कि पब्लिक नहीं मानेगी। जदयू विधायक ने कहा- खड़गे-फड़गे का नाम नहीं जानता है, अभी नाम बोले हैं तो सुने हैं। जानते भी नहीं थे कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।"
राहुल गांधी ने किया फोन
उधर खबर है कि नीतीश कुमार को मनाने के लिए खुद राहुल गांधी एक्टिव हो गए हैं। राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन किया है। खड़गे पहले ही नीतीश से बात कर चुके हैं।
नीतीश क्या बोले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र माने जाने वाले राज्य के मंत्री संजय कुमार झा ने शुक्रवार को खुलासा किया कि मुख्यमंत्री ने हाल में विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक में जनवरी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की आवश्यकता पर जोर दिया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा 19 दिसंबर को नीतीश के गठबंधन की बैठक में शामिल हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited