अब लालू यादव को किसने बता दिया 'फर्जी नेता'? नीतीश के करीबी इस नेता ने अख्तियार किया तीखा सुर

Nitish Kumar vs Lalu Yadav: तमाम अटकले लगाई गईं और राजद के नेताओं ने इस ओर इशारा किया कि नीतीश फिर से पलटी मार सकते हैं, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं ने तेजस्वी के पिता और राजद के मुखिया पर तीखी टिप्पणी करनी तेज कर दी है।

JDU ने लालू यादव पर लगाया गंभीर आरोप।

JDU Slams RJD: बिहार में जुबानी वार-पलवार की सियासत अब जोर पकड़ने लगी है। जिसका ट्रेलर लोकसभा चुनाव के प्रचारों में साफ देखा गया। जहां एक ओर भाजपा और जदयू के नेताओं ने लालू की आरजेडी और कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई, तो वहीं तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और उनके भाई तेज प्रताप ने भाजपा और जेडीयू के खिलाफ जमकर जहर उगला। चुनावी नतीजे आ चुके हैं और ये वार-पलटवार का थमने का नाम नहीं ले रहा है।

नीतीश पर टिकी पूरे देश की निगाहें

चुनावी नतीजे आए तो भले ही एनडीए को बहुमत मिल गया हो, लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे अहम साझेदार साबित हुई। ये दोनों खेला करने की स्थिति में नजर आए। तमाम अटकले लगाई गईं और राजद के नेताओं ने इस ओर इशारा किया कि नीतीश फिर से पलटी मार सकते हैं, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं ने तेजस्वी के पिता और राजद के मुखिया पर तीखी टिप्पणी करनी तेज कर दी है। जेडीयू ने कहा है कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार की भी दुर्गति की, जेल में ही सब आनंद लेंगे।

जदयू ने कांग्रेस और लालू को कोसा

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नीरज कुमार ने 'एनडीए सरकार पूरी नहीं चलेगी और मध्यावधि चुनाव होंगे' वाले कांग्रेस के बयान पर जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने नौकरी के बदले जमीन घोटाले केस में आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसने पर भी बयान दिया है। नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव ने अपने साथ परिवार वालों की भी दुर्गति कर दी। वह खुद तो जेल जाएंगे ही, पूरे परिवार को भी ले जाएंगे।

End Of Feed