भारत में आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं यहूदी स्थल, इजराइल-हमास जंग के बीच इंटेलीजेंस ने जारी किया अलर्ट

Israel Hamas War: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दो ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने बताया कि उन्होंने मुंबई के चाबड़ हाउस की रेकी की थी और यहां के फोटो और वीडियो शेयर किए थे।

आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं यहूदी स्थल

Israel Hamas War: इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच भारत में खुफिया विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि भारत में यहूदियों से जुड़े स्थल आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस से लेकर लोकल इंटेलीजेंस यूनिट भी अलर्ट मोड पर आ गई है और यहूदी स्थलों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

खुफिया विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि हाल ही में ISIS आतंकियों ने यहूदी स्थलों की रेकी की थी। इतना ही नहीं इन स्थलों के वीडियो और फोटोज भी दूसरे मुल्क में बैठे आतंकियों के साथ शेयर किए थे।

गिरफ्तार आतंकियों ने किया था खुलासा

बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दो ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आतंकियों ने बताया कि उन्होंने मुंबई के चाबड़ हाउस की रेकी की थी और यहां के फोटो और वीडियो शेयर किए थे। इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के रतलाम में जिस आतंकी संगठन अल सुफ़ा के नेटवर्क का खुलासा सुरक्षा एजेंसियों ने किया था, उनके आतंकियों के निशाने पर भी भारत के यहूदियों के स्थल थे।

End Of Feed