Jhansi: मालगाड़ी में मिला संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Breaking News : छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर राजस्थान के सूरजगढ़ जा रही एक मालगाड़ी में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया। झांसी के पास मालगाड़ी की बोगी में मिले इस डिवाइस की जांच करने बम निरोधक दस्ता पहुंचा, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि फिर क्या हुआ।

Goods Train

मालगाड़ी में मिला संदिग्ध डिवाइस। (सांकेतिक फोटो)

Bhopal: दिल्ली रेल लाइन पर झांसी के पास मालगाड़ी की बोगी में संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखे होने की खबर से रेल प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आरपीएफ व जीआरपी के साथ ही एसएसपी झांसी सुधा सिंह सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

मालगाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से हड़कंप

बम निरोधक दस्ता ने रखी हुई इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की, तो वह जीपीएस ट्रैकर निकला। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। जीपीएस ट्रेकर को कब्जे में लेकर जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से कुछ यात्री गाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ। रेलवे ट्रैक पर सतर्कता के दावों के बीच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ ट्रेन की बोगी के लगभग एक हजार किलोमीटर का सफर करने से रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

राजस्थान के सूरजगढ़ जा रही थी मालगाड़ी

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर एक मालगाड़ी राजस्थान के सूरजगढ़ जा रही थी। आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जब झांसी के बिजौली स्टेशन पर खड़ी थी, तभी ट्रेन के गार्ड सी.एल. मीणा नीचे उतरे तो उनकी नजर गार्ड बोगी के पास लगी बोगी में रखी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पड़ी, जिसमें लाइट टिमटिमा रही थी। इसे देख वह डर गये और तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी।

ट्रेन में संदिग्ध डिवाइस कि खबर मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया और सिविल पुलिस को भी सूचित कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुधा सिंह भी बम दस्ते के साथ पहुंच गई। जांच में डिवाइस को जीपीएस ट्रैकर बताए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। रेलवे फोर्स अब पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited