Jhansi: चार मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

Breaking News: उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां चार मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपेट में सीमेंट कंपनी का गोदाम आ गया। जहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

fire

चार मंजिला इमारत में आग (सांकेतिक फोटो)

Jhansi Fire: यूपी के झांसी में आग का तांडव देखने को मिला है, जहां चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग से हड़कंप मच गया। सीमेंट कंपनी के गोदाम में लगी आग से धुएं का गुबार उठा। आग की ऊंची लपटें देखकर इलाके में मौजूद लोग खौफजदा हो गए। जानकारी के अनुसार दमकल ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। ये घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के 48 चेम्बर्स के पास की बताई जा रही है।

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

सीमेंट कंपनी के गोदाम में एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि महंगे गिफ्ट्स रखे थे। लाखों रुपये की कीमत का माल जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक ये गोदाम ग्राउंड फ्लोर पर है। आग लगी तो पहली मंजिल तक ही ये पहुंच पाई और वक्त रहते इसपर काबू पा लिया गया। वरना भारी नुकसान झेलना पड़ सकता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited