Jharkhand में बवाल! भिड़े सरयू राय-रघुबर दास गुट के समर्थक, कुर्सियां फेंक लगे मारने, 'टेंट' भी पलट दिया

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वहां इस दौरान छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं, तभी विधायक सरयू राय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास गुट के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच यह हंगामा क्यों हुआ? फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।

यह मामला जमशेदपुर का है। छठ पूजा की तैयारियों के बीच हंगामा हुआ था।

झारखंड में शुक्रवार (28 अक्टूबर, 2022) को बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला। सरयू राय-रघुबर दास गुट के समर्थक आपस में बुरी तरह जा भिड़े और एक-दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सियां फेंककर वार करने लगे। भीड़ में कुछ लोगों ने मौके पर लगा टेंट भी पलट दिया।

संबंधित खबरें

घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, जिसमें वहां पनपा अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है। यह पूरा मामला जमशेदपुर से जुड़ा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वहां इस दौरान छठ पूजा की तैयारियां चल रही थीं, तभी विधायक सरयू राय और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास गुट के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed