झारखंड उपचुनाव: प्रतिष्ठा का विषय बनी डुमरी सीट, 'INDIA' और NDA में छिड़ी आर-पार की लड़ाई

Dumri By-Election 2023: डुमरी सीट पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से बेबी देवी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठजोड़ की कैंडिडेट यशोदा देवी को टक्कर दे रही हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Dumri By-Election 2023: झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर होने वाला उप-चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है। विपक्षी गठबंधन इंडिया और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच में वहां आर-पार की लड़ाई समझी जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है, जबकि ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का कैंडिडेट बनाया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पांच सितंबर, 2023 को होने वाले उप-चुनाव के लिए रविवार (तीन सितंबर, 2023) को चुनाव प्रचार खत्म हुआ। झामुमो ने दावा किया है कि 'इंडिया' अपनी जीत की यात्रा डुमरी से शुरू करेगा, जबकि एनडीए ने भी भरोसा जताया है कि वह झामुमो से सीट छीनने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में यह सीट दोनों ही गठबंधनों के लिए लाज और साख का सवाल बन गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed