Hemant Soren Arrest: यह एक विराम है...गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का पहला रिएक्शन
Hemant Soren arrest News: जमीन घोटाले में गिरफ्तार होने वाले हेमंत सोरेन 15वें व्यक्ति हैं। ईडी इस मामले में पहले 14 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की।
हेमंत सोरेन गिरफ्तार
Hemant Soren arrest News: जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से करीब 7 घंटे की पूछताछ की। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई।
जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के सामने शर्त रखी थी कि वे पहले अपने पद से इस्तीफा देंगे, उसके बाद ही कानूनी प्रक्रिया में शामिल होंंगे। इसके बाद हेमंत सोरेन ईडी अधिकारियों के साथ ही राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पद से इस्तीफा देने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें, जमीन घोटाले में गिरफ्तार होने वाले हेमंत सोरेन 15वें व्यक्ति हैं। ईडी इस मामले में पहले 14 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
गिरफ्तारी के बाद किया ट्वीट
हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक कविता भी साझा की है। इसके सा ही उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए फोटो शेयर की है।
सोरेन के जवाबों से संतुष्ट नहीं थे ईडी के अधिकारी
ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास पर सोमवार को छापा मारा था। यहां से ईडी ने 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। बुधवार को पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे, सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
सीएम हाउस के सामने भारी सुरक्षा तैनात इस बीच खबर है कि झारखंड में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और अन्य सरकारी कार्यालयों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
चंपई सोरेन होंगे नए मुख्यमंत्री
बता दें, हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। चंपई सोरेन ने कहा, हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने बताया कि हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited