'ये घर भी फोड़ने का काम करता है, पार्टी तोड़ने का काम करता है', चंपई को लेकर छलका हेमंत सोरेन का दर्द?

चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के खास माने जाते हैं, लेकिन अब भाजपा के साथ उनकी नजदीकी की खबरें हैं।

हेमंत सोरेन ने बोला बीजेपी पर हमला

झारखंड में सत्ताधारी इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी जेएमएम की को झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले ईडी ने हेमंत सोरेन गिरफ्तार हुआ, सीएम पद से इस्तीफा दिया और फिर चंपई सोरेन सीएम बने। महीनों बाद जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए तो चंपई सीएम पद से गए और हेमंत सोरेन फिर से सीएम बने। इसके बाद सबकुछ अच्छा चल रहा था, तभी चंपई सोरेन की बगावत की खबरें आने लगीं। अब इन सभी प्रकरणों पर हेमंत सोरेन का दर्द छलका है। हेमंत सोरेन ने एक जनसभा के दौरान बीजेपी पर इशारों ही इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि वो समाज तो तोड़ते ही हैं, घर भी फोड़ते हैं, पार्टी भी तोड़ते हैं।

क्या बोले हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा- "ये (भाजपा) लोग गुजरात और असम से यहां आते हैं और आदिवासी, दलित, पिछड़े अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का काम करते हैं और उन्हें आपस में लड़ाते हैं। वे पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं। कभी इस विधायक को खरीदते हैं, कभी उस विधायक को खरीदते हैं...

End Of Feed