झारखंड चुनाव : पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान, बड़े-बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे 1.37 करोड़ वोटर
Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में पहले चरण में कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।



झारखंड विधानसभा चुनाव 2024
Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार को होगा। पहले चरण में विधानसभा की 81 सीटों में से 43 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर भी सोमवार शाम पांच बजे थम गया। अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के प्रचार में जुट गई हैं। झारखंड में मुख्य चुनावी मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है। चुनाव प्रचार में दोनों गठबंधनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए
पहले चरण में कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में स्थित हैं।
हाई प्रोफाइल सीटें
- चाईबासा सीट - कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा का सामना भाजपा की गीता बलमुचू से
- पोटका – पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा की टक्कर जेएमएम के संजीव सरदार से।
- जमशेदपुर पूर्वी- ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू की टक्कर कांग्रेस के डॉक्टर अजय कुमार से।
- जमशेदपुर पश्चिम- हेमंत सोरेन के मंत्री बन्ना गुप्ता का मुकाबला सरयू राय से।
- रांची- बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह का मुकाबला जेएमएम की डॉ. महुआ माजी से।
- लोहरदगा- मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की टक्कर एनडीए की नीरू शांति भगत से।
- सरायकेला- चंपई सोरेन का मुकाबला गणेश महली से।
- घाटशिला- मंत्री रामदास सोरेन की चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन से टक्कर।
- हटिया- भाजपा के नवीन जायसवाल का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव से।
- बड़कागांव – कांग्रेस की अंबा प्रसाद का मुकाबला भाजपा के रोशन लाल चौधरी से।
- भवनाथपुर-भाजपा के भानु प्रताप शाही की टक्कर जेएमएम के आनंद प्रताप देव से।
- गढ़वा - इस सीट पर तीन दिग्गज चुनाव मैदान में है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी और पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह।
- खूंटी- भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के राम सूर्या मुंडा से।
सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
हालांकि, 950 बूथ पर मतदान का समय शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। कुमार ने बताया कि 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी। उन्होंने बताया कि 24 बूथ पर दिव्यांग लोगों को तैनात किया जाएगा।
मंगलवार को 17 जगहों पर ईडी के छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी नागरिकों की कथित अवैध घुसपैठ से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड में मंगलवार को कई स्थानों पर छापे मारे। संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय के अधिकारी दोनों पड़ोसी राज्यों में कुल 17 स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं। ईडी ने झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के एक मामले की जांच के लिए धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत सितंबर में एक मामला दर्ज किया था। ऐसा आरोप है कि घुसपैठ और तस्करी से आपराधिक आय अर्जित की गयी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
भारत-चीन के बीच बीजिंग में 33वीं बैठक, LAC सहित इन मुद्दों पर हुई बात; MEA का बयान आया सामने
कांग्रेस की अहम बैठक में बिहार चुनाव पर मंथन, इन 6 प्वाइंट पर खास चर्चा, जानिए क्या-क्या हुई बात
VIDEO: 'सरकार खुद नहीं चाहती सदन चलें, डिस्टर्बेंस है उनका एजेंडा', आखिर क्यों भड़की प्रियंका गांधी
गोल्ड स्मग्लिंग केस: रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, पूछताछ में कबूलीं कई बातें
PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited