Jharkhand Political Crisis Live Updates: झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे चंपई सोरेन, आज लेंगे शपथ
Jharkhand Political Crisis Live: झारखंड की सत्ता में उस वक्त बड़ा परिवर्तन हो गया जब जमीन घोटाला मामले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया, गौर हो कि इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और हेमंत सोरेन के बीच काफी लुकाछिपी जैसा चला आखिर बुधवार शाम हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया, बताते हैं कि हेमंत सोरेन ने ED के अधिकारियों से रखी थी डिमांड कि पहले वो इस्तीफा देंगे तभी वो आगे की कानूनी प्रक्रिया में शामिल होंगे वहीं पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन का लिखित बयान भी दर्ज किया गया, चंपई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
Jharkhand Political Crisis Live Updates
Jharkhand Political Crisis Live News Updates: झारखंड में राजनीतिक संकट के बादल छट गए हैं। राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया है। चंपई सोरेन शुक्रवार को शपथ लेंगे। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, राज्यपाल ने उन्हें 10 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है। वहीं हेमंत सोरेन अभी न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी की हिरासत की मांग पर आज कोर्ट फैसला सुनाएगा। पढ़ें इस मामले से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स-
Jharkhand Political Crisis Live Updates: झारखंड में सस्पेंस खत्म, चंपई सोरेन होंगे अगले सीएम
Jharkhand New Govt: झारखंड में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। चंपई सोरेन सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मिलकर दो बार दावा पेश कर चुके थे, लेकिन राज्यपाल ने उन्हें शाम तक आमंत्रित नहीं किया था। जिसके बाद चंपई सोरेन अपने विधायकों को हैदराबाद भेजने वाले थे, ताकि विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाया जा सके। पढ़ें पूरी खबरJharkhand Political Crisis Live Updates: विधायक नहीं पहुंच पाए हैदराबाद
जेएमएम का मानना है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है, जिसके कारण वो अपने विधायकों को हैदराबाद भेज रही है। जेएमएम के ये विधायक 2 चार्टेड प्लेन ने हैदराबाद पहुंचने वाले थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विधायकों के लिए बसें भी खड़ी थीं, लेकिन यह प्लान कम से कम आज रात के लिए फेल हो गया है।Jharkhand Political Crisis Live Updates: 39 विधायक निकले हैदराबाद
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा-"यहां नजर रखने के लिए 3-4 विधायक रांची में रहेंगे। हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है...सभी 43 विधायक एक साथ हैं, हमें पूरा भरोसा है...राज्यपाल जब तक हमें सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाते, हम मिलते रहेंगे।"Jharkhand Political Crisis Live Updates: खड़गे का राज्यपाल पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 81 विधायकों के सदन में 41 ही बहुमत होता है। 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन जी को सरकार बनाने का न्योता ना देना साफ़ तौर पर संविधान की अवमानना एवं जनमत को नकारना है। महमाहिमों द्वारा भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में एक-एक करके कीलें ठोकी जा रही है।Jharkhand Political Crisis Live Updates: एयरपोर्ट के लिए निकले विधायक
मिली जानकारी के अनुसार चंपई सोरेन इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। खबर है कि रांची एयरपोर्ट पर दो चार्टेड प्लेन पहुंच गए हैं। जिसके जरिए विधायक हैदराबाद पहुंचेंगे। हैदराबाद में भी 2 बस मौजूद है, जो विधायकों को लेकर रिसोर्ट में जाएंगे। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- "हम एयरपोर्ट जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. कुल 43 विधायक जा रहे हैं..."Jharkhand Political Crisis Live Updates: हैदराबाद जाएंगे विधायक
झारखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया में राज्यपाल की ओर से देरी होने के बाद अब झामुमो ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 35 विधायक हैदराबाद भेजे जा रहे हैं।Jharkhand Political Crisis Live Updates: अभी भी इंतजार
कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि अगर झारखंड का राजभवन हमें नहीं बुलाता है तो शुक्रवार दोपहर को फिर से समय मांगा जाएगा।Jharkhand Political Crisis Live Updates: राज्यपाल ने दिलाया चंपई सोरेन को भरोसा
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा- "हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी..."Jharkhand Political Crisis Live Updates: राज्यपाल से मिलने पहुंचे चंपई सोरेन
जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान चंपई सोरेन एक बार फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।Jharkhand Political Crisis Live Updates: सरकार बनाने का दावा फिर से पेश करेंगे चंपई सोरेन
झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता चंपई सोरेन सरकार बनाने का दावा लेकर गुरुवार की शाम एक बार फिर राजभवन जाएंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें 5.30 बजे का वक्त दिया है। चंपई सोरेन के साथ-साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता भी रहेंगे।Hemant Soren ED: सोरेन की रिमांड पर कल सुनवाई
ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया, जहां उसने सोरेन की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई कल होगी।Jharkhand Political Crisis Live Updates: हैदराबाद जा सकते हैं विधायक
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा- हम विलंब के कारणों से अनभिज्ञ हैं...सरकार गठन के लिए गठबंधन को न्योता देने में राजभवन की ओर से देर किये जाने की स्थिति में, विधायक हैदराबाद के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे ताकि विपक्षी भाजपा द्वारा उनकी खरीद-फरोख्त करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।Jharkhand Political Crisis Live Updates: राज्यपाल से मिलेंगे चंपई सोरेन
झारखंड के राज्यपाल ने झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राजभवन में मिलने के लिए शाम 5:30 बजे का समय दिया है। चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलने की अनुमति मांगी थी।हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट लाया गया, देखें
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM executive president Hemant Soren brought to PMLA Court from the ED office in Ranchi.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
He was arrested by the Directorate of Enforcement (ED) in a money laundering case related to the alleged land scam, last night. pic.twitter.com/laqhW59Sbv
सोरेन को रांची के PMLA कोर्ट लेकर आई है ईडी
हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर से निकल चुके हैं। सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है। इधर महाधिवक्ता भी पीएमएलए कोर्ट पहुंच चुके हैं। वहीं, ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने बुधवार शाम झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर कल सुनवाई होगी।Hemant Soren: सोरेन की गिरफ्तारी पर आगबबूला हुए लालू यादव
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है।'मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, ED कर रही मेरी छवि खराब करने की कोशिश'- हेमंत सोरेन
Shibu Soren: हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि ED ने उनके दिल्ली आवास पर छापेमारी कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। सोरेन ने दावा किया कि उनका उस मनी लॉन्ड्रिंग मामले से कोई लेना-देना नहीं है।मुझे चिंता नहीं, मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं- हेमंत सोरेन
#WATCH | Former Jharkhand CM Hemant Soren before his arrest by ED yesterday said, "Most probably ED will arrest me today, but I am not worried as I am Shibu Soren's son...After a full day of questioning, they decided to arrest me in matters which are not related to me. No… pic.twitter.com/8c3b19yyOL
— ANI (@ANI) February 1, 2024
प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में ईडी कर रही हेमंत सोरेन से पूछताछ
#WATCH | Jharkhand: Morning visuals from Enforcement Directorate's office, in Ranchi where the ED is interrogating Hemant Soren in a money laundering case related to the alleged land scam.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Hemant Soren stepped down as the Chief Minister of Jharkhand yesterday. pic.twitter.com/681hhYs5sy
आदिवासी संघों का झारखंड बंद का ऐलान
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी संघों ने झारखंड बंद का ऐलान कर दिया है।गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन का पहला रिएक्शन
हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक कविता भी साझा की है। इसके सा ही उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए फोटो शेयर की है।हेमंत सोरेन ने ED के अधिकारियों से रखी थी डिमांड
हेमंत सोरेन ने ED के अधिकारियों से रखी थी डिमांड कि पहले वो इस्तीफा देंगे तभी वो आगे की कानूनी प्रक्रिया में शामिल होंगे वहीं पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन का लिखित बयान भी दर्ज किया गया।हेमंत सोरेन से आज लगभग 7 घंटे तक पूछताछ हुई
जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन से आज लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की, पूछताछ खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन ईडी अधिकारियों के साथ ही राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।चंपई सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए
झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, चंपई सोरेन को हमने विधायक दल का नेता चुन लिया है। हम राज्यपाल से अपील करने आए हैं कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए।हेमंत सोरेन से अपने पद से इस्तीफा दे दिया
झारखंड में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच खबर है कि चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और उन्हें राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आगे चल रहा था
झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पहले हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आगे चल रहा था। बताया जा रहा था कि उनके नाम पर विधायकों के बीच सहमति भी बन गई थी। हालांकि, कल्पना सोरेन के नाम पर पारिवारिक कलह सामने आई और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन के नाम पर आपत्ति दर्ज कराईहेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे
जमीन घोटाले में ईडी की पूछताछ के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है और चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया हैत्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited