कुणाल कामरा मुश्किल में, मुंबई पुलिस ने भेजा तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेशी के लिए बुलाया
कामरा (36) को इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और जांच में शामिल नहीं हुए।

कुणाल कामरा
Kunal Kamra: महाराष्ट्र पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी किया और उन्हें पांच अप्रैल को पेश होने को कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कामरा को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है, जहां पिछले महीने उनके खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने दो बार तलब किया
कामरा (36) को इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और जांच में शामिल नहीं हुए। यह मामला कामरा द्वारा महानगर के एक स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख शिंदे के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से संबंधित है। पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की मानहानि और सार्वजनिक शरारत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अदालत से मिली अग्रिम जमानत
इससे पहले कुणाल कामरा को तमिलनाडु के वनूर में जिला अदालत ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी थी। कामरा ने मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की गई थी। यह उस क्षेत्राधिकार से अलग क्षेत्राधिकार में गिरफ्तारी से अस्थायी सुरक्षा देती है, जहां एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, 31 मार्च को मुंबई पुलिस के कई अधिकारी मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा के घर पहुंचे थे। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा था कि जिस जगह पर वह 10 साल से नहीं रहे हैं, वहां जाना समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है।
कुल तीन समन भेजे गए
पुलिस ने शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज करने के बाद कामरा को दो समन भेजे थे। खार पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई थी, जबकि अन्य दो शिकायतें एक होटल व्यवसायी और नासिक के एक व्यवसायी ने दर्ज कराई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

PAK का झूठ होगा उजागर... मोदी की पहली टीम जापान के लिए हो रही रवाना; जानिए कौन-कौन हैं शामिल?

Amritsar: भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने धर दबोचा

आज की ताजा खबर, 21 मई 2025 LIVE: बढ़ रहे कोविड के मामले, गाजा में इजराइल का भीषण हमला, मिजोरम भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित

अदालत से सपा सांसद रामजी लाल सुमन को बड़ी राहत, महाराणा सांगा विवाद में याचिका खारिज

स्वर्ण मंदिर परिसर में किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती नहीं हुई- भारतीय सेना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited