बिहार में फिर होगा उठापटक? इधर विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं नीतीश कुमार, उधर अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी

जदयू के सीनियर नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं ठीक इस समय बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) यानी हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अब सवाल उठता है कि क्या बिहार में फिर नए समीकरण बनने वाले हैं?

अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हुए हैं। इस प्रयास में वे देश की राजधानी दिल्ली में हैं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की। उधर इसी दौरान बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बीजेपी के सीनियर नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात की। इस मुलाकात से अटकलें तेज हो गईं कि मांझी पाला बदलने वाले हैं। अब सवाल उठता है कि क्या बिहार में फिर नए समीकरण बनने वाले हैं?

संबंधित खबरें

मांझी ने अटकलों पर लगाया विराम

संबंधित खबरें

मांझी और अमित शाह से यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को व्यापक बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात पर चर्चा लाजमी है। हालांकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने किसी भी तरह की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। यानी मांझी अभी महागठबंधन नहीं छोड़ रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed